- निर्माण विधि
हल्दी – 3 ग्रा.
लवंङ्ग (लौंग) – 3 नग
अमरुद के सूखे पत्ते – 3
उबला जल – 250 ग्रा.
प्रयोग विधि- निम्न द्रव्यों को पीसकर 250 पानी में उबालें व 10-15 मिनट कुल्ला करेंं। दांत दर्द में आराम मिलता है।
- निर्माण विधि-
हल्दी चूर्ण
अजवायन
लवङ्ग (लौंग)
प्रयोग विधि- हल्दी के चूर्ण में अजवायन व लवङ्ग पीसकर छोटी पोटली बनाएँ व जिस दाँत में दर्द हो वहाँ दो दाँतों के बीच रखकर लेट जाएँ। पोटली से निकलने वाला रस धीरे-धीरे दर्द शान्त करता है। यह दांत दर्द का अचूक नुस्खा है।
- फिटकरी गर्म जल में घोल कर बार-बार कुल्ला करने से दंत शूल में राहत मिलती है।
- काली मिर्च के क्वाथ से कुल्ला करेंं, यह दन्तशूल का नाश करता है।
- लहशून का जवा अर्थात् कलि को दाँतों के बीच दबाकर रखने से दन्तशूल में आराम मिलता है।