page-header-img

Home remedies for Hernia : हर्निया के लिए घरेलू नुस्खे

  1. छोटी हऱड़ को गाय के मूत्र में उबालकर फिर एरंड़ी के तैल में तल लें, इन हऱड़ों का पाउड़र बनाकर  इसमें काला नमक, अजवायन और हींग मिलाकर 5 ग्रा. सुबह-शाम हल्के गर्म पानी के साथ लेने से आत्रवृद्धि कम हो जाती है।
  2. अजवायन का रस 20 बूँद और पुदीने का रस 20 बूंद पानी में मिलाकर पीने से आत्रवृद्धि में लाभ होता है।
  3. वचा और सरसों को पानी में पीसकर लेप करने से सभी प्रकार के अंड़वृद्धि रोग कुछ ही दिनों में दूर हो जाते हैं।