- पित्त बढ़ जाने पर खाज-खुजली, फ़ोड़े फुंसी निकल आते हैं। गाजर का रस 1-1 ग्लास सुबह-शाम 3-4 दिन पीने से सारा अम्ल-पित्त पेशाब के रास्ते से निकल जाता है। गाजर का ताजा रस ना मिले तो कांजी भी पी सकते हैं।
- मुँह में तेजाब सा महसूस होने पर या खट्टी ड़कारें आने पर मूली का रस या कच्ची मूली चबा कर खानी चाहिए।
- 1 मूली, 1 गाजर, 1 टमाटर तथा 1 पत्ता ऐलोवेरा को मिला कर रस निकाल लें। प्रतिदिन एक ग्लास रस पीने से 4 दिन में ही लाभ प्राप्त होता है।