- बादाम तैल से मालिश करने से स्तन विकसित होकर सुदृढ़ होते हैं।
- अश्वगन्धा और शतावरी के सममात्रा में चूर्ण लेकर एक-एक चम्मच शुद्ध दूध के साथ नियमित लेने से स्तन विकसित एवं सुदृढ़ होंगे।
- महानारायण तैल की नियमित मालिश करने से स्तनों का विकास एवं स्तन पुष्ट होते हैं।
- स्तनों की वृद्धि के लिए काली मिर्च, सेंधानमक, पीपल, तगर, कटेरी के फल, अपामार्ग के बीज, काला तिल, कूठ, जौ, उड़द, सरसों और अश्वगन्धा। इन सभी को कूट-पीसकर कप़ड़छन चूर्ण बनाकर रख लें। शहद के साथ 2-3 ग्राम चूर्ण का लेप बनाकर प्रतिदिन स्तन पर मर्दन करने से स्तन पुष्ट और आकर्षक होते हैं।