page-header-img

Home Remedies for Breast Enlargement : स्तनों का साइज़ बढ़ाने के घरेलू उपाय

  1. बादाम तैल से मालिश करने से स्तन विकसित होकर सुदृढ़ होते हैं।
  2. अश्वगन्धा और शतावरी के सममात्रा में चूर्ण लेकर एक-एक चम्मच शुद्ध दूध के साथ नियमित लेने से स्तन विकसित एवं सुदृढ़ होंगे।
  3. महानारायण तैल की नियमित मालिश करने से स्तनों का विकास एवं स्तन पुष्ट होते हैं।
  4. स्तनों की वृद्धि के लिए काली मिर्च, सेंधानमक, पीपल, तगर, कटेरी के फल, अपामार्ग के बीज, काला तिल, कूठ, जौ, उड़द, सरसों और अश्वगन्धा। इन सभी को कूट-पीसकर कप़ड़छन चूर्ण बनाकर रख लें। शहद के साथ 2-3 ग्राम चूर्ण का लेप बनाकर प्रतिदिन स्तन पर मर्दन करने से स्तन पुष्ट और आकर्षक होते हैं।