निर्माण एवं प्रयोग विधि-
- खीरे का रस 20 एम.एल, नीम्बू का रस 10 एम.एल, हल्दी चूर्ण 2 ग्रा.। इन सबको मिलाकर चेहरे, गर्दन, हाथों पर मालिश करेंं, फिर लेप कर आधा घण्टा बाद धोयें, त्वचा साफ होगी।
निर्माण एवं प्रयोग विधि-
- चने का बेसन 10 ग्रा., कच्चा दूध 15 एम.एल, नीम्बू का रस 15 एम.एल। इन सबको मिलाकर त्वचा पर लेप करेंं, एक घण्टे बाद धोयें, इसका नित्य प्रयोग करने से त्वचा साफ होती है।
- दो भाग शहद एक भाग नींबू का रस मिलाकर मालिश करने से चेहरे का रंग साफ हो जाता है।
- हरसिंगार (पारिजात) के पुष्पों को पीसकर चेहरे पर लेप करने से कान्ति बढ़ती है।
- नीम्बू एवं नारंगी के छिलकों को सुखाकर, कूट कर छान कर रखे, 4 चम्मच चूर्ण लेकर दूध में मिलाकर लेप तैयार करेंं। लेप को त्वचा पर लगाएं, 1/2 घण्टे बाद धो लें, त्वचा की सुन्दरता निश्चित रुप से बढ़ेगी।
- 1 चम्मच टमाटर का रस तथा 1/2 चम्मच नीम्बू के रस को मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा का रंग निखरता है।