- प्रतिदिन दूध की मलाई को काले घेरे पर लगाने से काले घेरे दूर हो जाते हैं।
- कच्चे आलू को आँख के काले घेरे के ऊपर रखें तथा आधे घण्टे बाद पानी के साथ धो लें, ऐसा नित्य करने से आँखों का कालापन दूर हो जाता है।
- 2 भाग टमाटर का रस तथा एक भाग नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगायें, सूखने पर चेहरा धो लें। इससे नेत्रों के काले घेरे मिटते हैं तथा चेहरे में चमक आती है।