- सरसों के तैल में सेंधानमक मिलाकर मसूढ़ों पर मलने से दुर्गन्ध चली जाती है तथा चमक बढ़ जाती है।
- भोजन के बाद 5 तुलसी के पत्ते चबाते रहें तो मुँह से किसी भी प्रकार की गन्ध नहीं आती है।
- अमरूद के कोमल पत्ते चबाकर निकले हुए रस को मुख में इधर-उधर चलायें फिर बाहर कर दें। ऐसा करने से मुख में आने वाली दुर्गन्ध बन्द हो जाती है।