page-header-img

दांतों का क्षय रोकने के लिए घरेलू उपाय : Home remedies Tooth Decay

दाँतों को नुकसान क्यों पहुँचता है इस बात को समझने से पहले ये जानना ज़रूरी है कि दाँत होता क्या है। असल में दाँत, मुँह (या जबड़ों) में स्थित छोटे, सफेद रंग की संरचनाएं हैं जो बहुत से कशेरुक (vertebra) प्राणियों में पाया जाता है। दाँत, भोजन को चीरने, चबाने आदि के काम आते हैं। कुछ पशु (विशेषत मांस खाने वाले) शिकार करने एवं रक्षा करने के लिये भी दाँतों का उपयोग करते हैं। दाँतों की जड़ें मसूड़ों से ढकी होती हैं। दाँत, अस्थियों (हड्डी) के नहीं बने होते बल्कि ये अलग-अलग घनत्व व कोठर ऊतकों या टिशुओं से बने होते हैं।

दाँतों को नुकसान होने के कारण (Causes of Tooth Decay)

दांतों को सबसे ज्यादा खाने-पीने के कारण नुकसान पहुँचता है। चलिये इस विषय पर आगे चर्चा करते हैं-

  • मिठाइयों में कई बैक्टीरिया पाये जाते हैं। अधिक मिठाई खाने वाले लोगों के मुँह में अधिक बैक्टीरिया चला जाता है। बैक्टीरिया एसिड का उत्पादन कर दांतों के इनामेल को नुकसान पहुंचाते हैं और नियमित रूप से दांतों की सफाई न होने से स्थिति और भी बदतर हो जाती है।
  • कोल्ड ड्रिंक ज्यादा पीने से दांतों को काफी नुकसान पहुंचता है और डिब्बाबंद जूस में मिठास ज्यादा होने से इसके सेवन से भी दांत खराब होने लगते हैं। इसकी बजाए ताजा जूस पीने से दांतों को कोई हानि नहीं पहुँचती और सेहत भी बेहतर होती जाती है।
  • अगर आप एनर्जी बढ़ाने के लिए कॉफी का सेवन करते हैं तो दांत खराब होने की सम्भावना रहती है क्योंकि ज्यादा कॉफी पीने से दांतों पर पीलापन जमा होने लगता है जो ब्रश करने पर भी दूर नहीं होता।
  • कुछ लोग तनाव और नींद की कमी के चलते अपने दांतों को आपस में रगड़ने लगते हैं जिससे दांत कमजोर होने लगते हैं।
  • बोतलों के ढक्कन खोलने के लिए अगर आप भी दांतों का इस्तेमाल करते हैं तो संभल जाइये क्योंकि ऐसा करने से दांतों में दरारें आने लगती हैं और दांत कमजोर होकर टूट भी सकते हैं।
  • कुछ लोग बर्फ खाने के बेहद शौकीन होते हैं लेकिन अगर ज्यादा मात्रा में बर्फ खायी जाये तो दांतों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि ज्यादा बर्फ खाने से दांतों में दरारें आ सकती हैं।
  • अक्सर माना जाता है कि बच्चे ही पेंसिल को चबाने की आदत रखते हैं लेकिन बहुत से बड़े लोगों को भी काम के दौरान पेन मुँह में रखने और चबाते रहने की आदत पड़ जाती है। इस आदत से जल्द से जल्द छुटकारा न मिले तो दांत खराब हो सकते हैं।
  • कैंडी की अधिकांश किस्मों में एसिड होता है, लेकिन खट्टी कैंडीज में खट्टापन देने के लिए बहुत अधिक मात्रा में एसिड होता है। इसलिए इन कैंडी को खाने से बचें क्योंकि यह आपके दांतों के इनामेल में बड़ी क्षति का कारण बन सकता है।
  • दवाएं दो तरीके से दांतों के इनामेल को नुकसान पहुंचा सकती है- लार की मात्रा को कम कर मुँह में सूखापन का कारण बनकर या इसमें मौजूद अम्लीय तत्व की मौजूदगी के कारण। इसके अलावा दवाओं या सप्लीमेंट में विटामिन-सी की मौजूदगी इन्हें  अत्यधिक अम्लीय बनाती हैं, जो इनामेल को नुकसान पहुंचा सकता है।

इसके अलावा  दाँतों को इनके बीमारियों के कारण भी नुकसान पहुँचता है-

पायरिया- शरीर में कैल्शियम की कमी होने, मसूड़ों की खराबी और दांत-मुँह की साफ सफाई में कमी रखने से होता है। इस रोग में मसूड़े पिलपिले और खराब हो जाते हैं और उनसे खून आता है। सांसों की बदबू की वजह भी पायरिया को हीन माना जाता है।

  • जब आप दांतों को ब्रश करते हैं तो उस समय मसूड़ों से खून निकलता है।
  • सांसों से बदबू आती है।
  • दांत ढीले हो जाते हैं या दांतों की स्थिति में परिवर्तन हो जाता है।
  • पायरिया मसूड़ों को पीछे हटा देता है।
  • मसूड़ों का लाल होना, मुलायम होना या मसूड़ों में सूजन आना पायरिया के लक्षण को प्रकट करते हैं।
  • चबाने पर दर्द महसूस होता है।
  • दांतों के बीच अंतराल बढ़ जाता है और दांत टूटकर गिरने लगते हैं।
  • अपने मुंह का स्वाद परिवर्तित हो जाता है।
  • आपके शरीर में सूजन आने लगती है।

दांत की हड्डियों का कमजोर होना- (दांतों में छेद) तीन कारणों के परस्पर मेल से होता हैः दांतों की ऊपरी सतह के असुरक्षित होने, दांत पट्टी पर रोगाणु जमा होने और भोजन में ज्यादा कार्बोहाइड्रेट होने के कारण। दांत पट्टी के रोगाणु भोजन, कणों को खमीर में बदल देते हैं, खासकर चीनी, चॉकलेट, बिस्किट, ब्रेड, जैम जैसे भोजन को जिसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है। उसके कारण अम्ल बनते हैं। ये अम्ल दांतों के इनामेल के खनिजों को कम करते हैं और इस वजह से उनमें खाली जगह बन जाती है।

दांत को जबड़े से जोड़े रखने वाली परत की बीमारियाँ- दांत को सहारा देने वाले मसूढ़ों व हड्डी जैसे ऊतकों को प्रभावित करती हैं। मसूढ़े लाल हो जाते हैं। वे सूज जाते हैं और उनमें से अक्सर खून बहता है। अगर इसका उपचार न किया जाए, तो हड्डियों और दांतों की सक्रियता जाती रहती है। मधुमेह की तरह ही, धूम्रपान भी इस रोग को बढ़ाता है। बहुत घटिया दंतमंजन या ब्रश करने के गलत तरीके के कारण दांतों की जड़ें नंगी हो सकती हैं, दांतों की नंगी जड़ों के सख्त ऊतक आसानी से उन्हें खुरदरा बना सकते हैं। इस कारण दांत तापमान के प्रति बहुत संवेदनशील हो सकते हैं। नतीजतन, मसूढ़े व दांतों की हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।

दांतों का गिरना- वृद्धावस्था की तीसरी आम समस्या है। सारे या कुछ दांतों के गिरने से भोजन को चबाने की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ऐसे में व्यक्ति अधिक मुलायम खाना लेना शुरू कर सकता है, जिससे उसके भोजन की पौष्टिकता पर असर पड़ सकता है। वह फल और सब्जियों की बजाय, केवल ब्रेड और चावल जैसा भोजन शुरू कर सकता है जिससे पौष्टिकता में कमी आती है।

मुँह का कैंसर- वह चौथी आम बीमारी है जो बुजुर्ग लोगों को अपना शिकार बनाती है। यह वर्षों तक जारी किसी बुरी लत जैसे; पान, तंबाकू, गुटका, धूम्रपान, शराब, मुँह की सफाई के प्रति लापरवाही, मुँह के संक्रमणों, अधिक नुकीले दांतों वाले व्यक्ति में पौष्टिकता की विभिन्न प्रकार की कमियों के कारण मुँह के कैंसर का रूप ले सकता है।

एनामेलोमास- एनामेलोमास दांतों की वह असामान्यता है जिसमें दांतों के कुछ हिस्सों पर इनामेल पाया जाता है जहां इनामेल नहीं होना चाहिए। यह जड़ों के बीच के हिस्सों में पाया जाता है, जिसे दाड का विभाजन भी बोलते हैं। एनामेलोमास के दौरान दांतों के निकलने के समय दांत की जड़े ढह जाती हैं जिसके कारण जड़ों की ऊपरी सतह खराब हो जाती हैं ताकि दांतों की कोशिकाएं प्रीडेनटायन के संपर्क में आकर जब दांतों की सतह और सीमेंटोब्लास्ट को विभाजित करते हैं तो उस समय दांतों की सतह पर सीमेनटम जमा होने लग जाता है जो कि आगे जाकर एनामेलोमास में परिवर्तित हो जाता है। कभी-कभी दांतों की सतह पर इनेमल छोटी-छोटी बूंदों के रूप में भी नजर आता है जिसको इनेमल पर्ल भी कहते है क्योंकि यह इनेमल दांतों पर मोती समान दिखता है। एनामेलोमास की स्थिति में कभी-कभी प्रीडेनटायन उपकला जड़ म्यान से जुड़ा रहता है जिससे इनेमल की संख्या का भी पता लग जाता है।

डाईलेसरेशन- डाईलेसरेशन दांतों की वह समस्या है जिसमें दांतों का आकार और संरचना में अचानक से मुड़न दिखाई देती है जो कि दांतों की रूट में या फिर ऊपर की ओर में दिखाई देती है। यह दांतों में कहीं पर भी देखने को मिलता है। डाईलेसरेशन दांतों की रूट में बहुत आसानी से पाया जाता है और इसमें दांत के रूट में मुड़अन दिखाई देती है। यह स्थिति किसी प्रकार के आघात के कारण या फिर दांतों के देर से आने के कारण भी हो सकती है। डाईलेसरेशन कच्चे और पक्के दोनों ही प्रकार के दांतों में देखा जा सकता है। सबसे साधारण दाँत जो इस स्थिति में पीड़ित होते हैं वो पक्के ऊपर वाले दांतों में दिखाई देता है।

दन्ताल्पता- दन्ताल्पता (Hypodontia/ओलिगोडॉनशिया) दांतों की वह असामान्यता है जिसमें 6 या 6 से अधिक प्राथमिक दांत, स्थिर और पक्के दांत या फिर दोनों प्रकार के ही दांत विकसित नहीं हो पाते हैं। यह एक अनुवांशिक रोग है जो किसी-किसी मनुष्य में पाया जाता है। इसके अलावा दांतों की कमी अगर 6 से कम होती है तो उस स्थिति में हाइपोडॉनशिया कहलाता है।

लघुदन्तता- लघुदन्तता (माइक्रोडॉनशिया या माइक्रोडॉन्शिज्म) दांतों की वह अवस्था है जिसमें 1 या 1 से अधिक दांत साधारण दांतों की अपेक्षा बहुत छोटे दिखाई देते हैं। यह असामान्यता सबसे अधिक आगे वाले दांतों में और दाढ़ में दिखाई देती है। माइक्रोडॉनशिया से पीड़ित दाँतों के आकार में कमी दिखती है जिससे दांतों की यह कमी आसानी से दिख जाती है। इस असामान्यता से ग्रस्त लोगों को लघुदन्ती (माइक्रोडॉन्ट) कहते हैं।

हाईपरसीमेंटोसिस- हाईपरसीमेंटोसीस दांतों की एक अज्ञातहेतुक, गैर नवोत्पादित स्थिति है जो 1 या 1 से अधिक दांतों की जड़ों पर सीमेनटम के जमा होने से होती है। दांतों के सीरे पर सीमेनटम की मोटी परत चढ़ जाने से दांत साधारण दांतों से बड़े दिखाई देते हैं। इससे अपिकल फोरामेन में रक्त की आपूर्ति नहीं हो पाती जिसके कारण पल्प गल जाता है।

मुँह के छाले–मुँह के छाले एक छोटा सतही छाला होता है जो आपके मुँह के किसी भी मुलायम ऊतक, मुँह के ऊपर या निचली सतह, होंठ और गाल पर या आपके मसूड़ों के तल पर दिखाई दे सकता है, कुछ स्थिति में, आप अपने पेट के लिए अग्रणी ट्यूब एसोफैगस पर छाले विकसित कर सकते हैं। मुँह के छाले आमतौर पर हानिरहित होते हैं और लगभग दो सप्ताह तक रहते हैं। हालांकि, गंभीर मामलों में, यह मुँह के कैंसर का संकेत भी हो सकते हैं।

छोटे बच्चों में दांतों को नुकसान पहुँचने का कारण

causes of tooth decay

बच्चों में मसूड़ों की बीमारी प्लाक के निर्माण के कारण होती है। पट्टिका कीटाणुओं की एक चिपचिपी, अदृश्य परत होती है जो आपके बच्चे के मसूड़ों और दांतों पर स्वाभाविक रूप से विकसित होती है। पट्टिका में विषाक्त पदार्थों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया होते हैं जो उसके मसूड़ों को जलन, क्षति और नुकसान पहुँचाते हैं। हर दिन उसके मुँह में सैकड़ों बैक्टीरिया पनपते हैं-

  • अंगूठा चूसने से
  • मुँह में कुछ भी डालते रहने से
  • पेंसिल चबाने से

दांतों के क्षय के कारण होने वाले रोग (Side Effect of Tooth Decay)

इसके कारण बहुत सारी ऐसी बीमारियां है जिनको न चाहते हुए भी हम आमंत्रित कर बैठते हैं-

डायबिटीज की समस्या- दांतों में पीलेपन की वजह से डायबिटीज की समस्या भी हो सकती है। डायबिटीज का मुख्य लक्षण दांतों में पीलापन, मुँह से बदबू आना आदि है। इस समस्या में मुंह में पाए जाने वाले लार में इन्फेक्शन हो जाता है और मसूड़े पूरी तरह से गल जाते हैं। इसलिए अगर डायबिटीज की समस्या से बचना है तो अपने दांतों को सुरक्षित रखें।

उच्च रक्तचाप– उच्च रक्तचाप के रोगियों के दांत में कीड़े लगे रहते हैं, मसूड़ों से खून और बदबू भी आती है। इसलिए अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या है तो आप उच्च रक्तचाप के शिकार हो सकते हैं। इसलिए दांतों के प्रोब्लम्स से तुरन्त निजात पाने की कोशिश करें।

हृदय रोग- दांतों की बीमारी से हृदय रोग की समस्या भी देखने को मिलती है, क्योंकि दांत और मसूड़ों से हृदय का सम्बन्ध बहुत गहरा है। अगर दांतों की सफाई ठीक से न की जाये तो इससे हार्ट अटैक आने का खतरा भी बढ़ जाता है।

फेफड़ों का रोग- अगर दांतों की बेहतर ढंग से सफाई न की जाये तो यह पीले पड़ने लगते हैं और इनमें कीड़े भी अपना घर बना लेते हैं। ऐसे में ये खून के साथ मिक्स हो जाते हैं और फेफड़ों तक जा पहुंचते हैं जिससे फेफड़े खराब होने लगते हैं। अगर आपको दांतों की समस्या है तो कुछ भी खाने के बाद अच्छे से कुल्ला करें।

कैंसर- दांतों की समस्या जैसा छोटा रोग कैंसर जैसे बड़े रोग को जन्म दे सकता है। दांतों के कीट मुंह की लार में घुल जाते हैं और किसी भी चीज को खाने या पीने से यह गले से गुरते हैं जिससे गले के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए दांतों को अच्छी तरह से साफ रखें।

पिरियोडोंटिस की समस्या- अगर दांतों की समस्याएँ लगातार बनी रहती हैं तो बाद में हमें पिरियोडोंटिस भी हो सकता है। पिरयोडोंटिस हमारे दांतों से ही जुड़ी हुई एक समस्या है। इसमें दांतों के मसूड़े और हड्डियाँ कमजोर हो जाती हैं और दांत अलग हो जाते हैं। दांतों और इन मसूड़ों के बीच संक्रमण होने लगता है और बैक्टीरिया यहाँ अपना घर बना लेते हैं। अगर इसका जल्द कोई उपचार न किया जाये तो हमें अपने पूरे दांत गवाने पड़ सकते हैं।

मसूड़ों से खून आना- अगर आपके दांत पीले व सड़े हैं तो आपको मसूड़ों से खून आने की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है। दांत कमजोर होने की वजह से मसूड़ों से खून आने लगता है। जिससे मुँह में छाले और सांस की बदबू की समस्या भी सामने आती है। पायरिया दांतों का रोग है, जो मसूड़ों को भी प्रभावित करता है। इस रोग से ग्रस्त होने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

दांतों का क्षय होने से बचाने के उपाय (Prevention and Precaution Tips for Tooth Decay)

जीवनशैली और आहार दोनों में बदलाव लाने पर ही दांतों को होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं-

  • ब्रशिंग नियमित करें, इससे प्लाक और बैक्टीरिया के निर्माण को रोकने में मदद मिलती है, जो दंतक्षय और पेरियोडेंटल बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
  • अपने दांतो को ज्यादा जोर से रगड़ कर ब्रश न करें इससे उनकी चमक जल्दी फीकी पड़ जाएगी। अपने सफेद चमकदार दांतों पर हल्के हाथों से और आराम से ब्रश लगाएं।
  • आपको पता नहीं चलेगा लेकिन दांतों को पीसने या टकराने से इनेमल हट जाता है और डेंटिन दिखने लगता है, इनेमल और डेंटिन उन चार अवयवों में से है जिनसे मिलकर दांत बनते हैं, डेंटिन दूसरा हार्ड टिशू है जो इनेमल के अंदर होता है, इसमें खोखली ट्यूब्स होती है जो तंत्रिकाओं तक पहुंचती है, फिर इससे दांतों मे संवेदनशीलता महसूस होने लगती है।
  • शर्करा और स्टार्चयुक्त खाद्य पदार्थों से बचें, क्योंकि इस तरह के खाद्य पदार्थों में मौजूद चीनी लार में बैक्टीरिया के साथ प्रतिक्रिया करके दंतक्षय बढ़ाने और इनेमल को समाप्त करने वाले एसिड का निर्माण करती है।
  • जीभ भी बैक्टीरिया को एकत्र करती है, इसलिए ब्रश करने के बाद एक जीभी से जीभ को साफ करना चाहिए।
  • यदि आपके मसूड़ों में सूजन हो जाती है या उनसे खून बहता है तो एक दंत चिकित्सक से परामर्श लें। दांतों और मसूड़ों के दर्द को अनदेखा न करें।
  • हर छह महीने में अपने दांतों की जांच करवाएं, वर्ष में दो बार डेंटल क्लीनिंग करवाएं।
  • रेड वाइन, सोडा, खट्टेफल और अत्यधिक मीठे पेय पदार्थ छोड़ दें, लेकिन, फिर भी आप एक या दो ड्रिंक पीना चाहते हैं तो स्ट्रॉ का इस्तेमाल करें ताकि इसमें मौजूद एसिड पूरे मुँह में न फैल सके।
  • इसका मतलब है कि सुबह के समय कम से कम दो बार और सोने से पहले भी दो बार और दिन में कम से कम एक बार कुल्ला करना चाहिए। ब्रश से पहले फ्लॉसिंग कर दांतों में फंसे भोजन और बैक्टीरिया को दूर किया जा सकता है।
  • दांतों की साफ-सफाई के लिए नियमित रूप से अपने दंत चिकित्सक या दंत स्वास्थ्य विशेषज्ञ को दिखाएं, जिससे पायरिया के प्रारम्भिक लक्षण में ही उसकी जाँच हो सके और रोग होने से पहले ही उसका उपचार किया जा सके।
  • कुछ दवाएं या धूम्रपान करना पायरिया रोग होने के कारण बन सकते हैं, शुष्क मुंह भी इसका कारण बन सकता है। अत शुष्क मुँह न रखे और धूम्रपान का सेवन न करें।

दांतों का क्षय रोकने के घरेलू उपचार (Home remedies Tooth Decay)

आम तौर पर दाँतों का क्षय कम करने के लिए लोग सबसे पहले घरेलू नुस्ख़ों को ही आजमाते हैं।  यहां हम पतंजली के विशेषज्ञों द्वारा पारित कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बात करेंगे जिनके प्रयोग से दाँतों को होने नुकसान से या नुकसान होने पर उसके प्रभाव से बचाया जा सकता है-

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद नींबू  (Lemon Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

Lemon for tooth decay

नींबू विटामिन-सी का बड़ा स्रोत है। दर्द वाले हिस्से पर नींबू का टुकड़ा रखने से दर्द में तुरन्त आराम आता है। इसके अलावा नींबू के छिलके पर जरा-सा सरसों का तेल लगाकर दांतों और मसूड़ों पर लगाने से दांत साफ होते हैं और मसूड़ें मजबूत होते हैं, साथ ही दांतों से संबंधित कई रोगों से बचाव भी होता है।

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद सरसों का तेल (Musturd Oil Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

तीन से चार बूंद सरसों के तेल में एक चुटकी हल्दी और एक चुटकी नमक मिलाकर दांतों पर नियमित मालिश करने से दांत दर्द की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है। अगर दर्द में तुरन्त आराम चाहते हैं तो इस मिश्रण से 15 मिनट तक लगातार मालिश करते रहे। इस उपाय से हिलते हुए दांत मसूड़ों में फिर से फिट हो जाते हैं। दांतों का पीलापन दूर हो जाता है, साथ ही दांतों में कभी पायरिया की शिकायत भी नहीं होती।

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद लौंग (Clove Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

दांतों के दर्द में लौंग दांतों के सभी बैक्टीरिया को नष्ट करने में सक्षम है क्योंकि लौंग में काफी मात्रा में एनेस्थेटिक और एनलजेसिक औषधीय गुण होते हैं। लौंग को दांतों में दर्द की जगह रखना पड़ता है। इस उपाय से आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है, क्योंकि इस प्रक्रिया में थोड़ी धीमी गति से दांत का दर्द ठीक होता है। दिन में दो से तीन लौंग दांतों के नीचे दबा कर रखे और इस दौरान कुछ न खायें। तेज दर्द की स्थिति में दर्द वाले हिस्से पर लौंग का तेल लगाना बेहद फायदेमंद होता है।

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद हींग (Asafetida Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

इसमें कई एंटी-इंफ्लैमटोरी, एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो दांतों के दर्द में राहत प्रदान करते हैं। चुटकी भर हींग को मौसमी के रस में मिलाकर रुई में लेकर उसे दर्द वाली जगह पर लगा दें। मौसमी का रस न होने पर नींबू या पानी भी ले सकते हैं। थोड़ी-सी हींग को एक चौथाई पानी में घोल बनाकर माउथवॉश की तरह इस्तेमाल करने से कुछ ही देर में दांत के दर्द से राहत मिल जाती है।

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद प्याज (Onion Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

दाँतों की समस्या में प्याज एक उत्तम घरेलू उपचार है। प्याज में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो दांतों के दर्द से राहत दिलाता है। इसे नियमित सलाद के तौर पर कच्चा खाने से दांतों में दर्द की शिकायत नहीं रहती है। दांत के दर्द में प्याज के टुकड़े को दर्द वाले स्थान पर रखे या चबाएं। अगर आपके दांतों में दर्द ज्यादा है और आप इसे कच्चा नहीं चबा सकते, तो इसका रस निकालकर या प्याज को कूटकर उसकी लुग्दी को दर्द वाले दांतों में लगाकर रखना हितकर उपचार है। इससे दांत के जीवाणु नष्ट हो जाते हैं और आपको दर्द से भी जल्द राहत मिलती है।

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद तेजपत्ता (Tejpatta Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

यह एक प्राकृतिक दर्द निवारक है, जो तुरन्त ही दर्द से राहत दिलाता है। अपने औषधीय गुणों के कारण यह दांतों की सड़न, बदबू आदि को दूर करने में सहायक है। दांतों में दर्द हो या मसूड़ों से खून आ रहा हो, तो तेजपत्ते को पीसकर उसमें नमक मिलाकर इस मिश्रण को एक गिलास में डालें और उसमें थोड़ा-सा वोडका मिला लें। इसे मुँह में भरकर कुल्ला करें, इस उपाय को दिन में दो बार करने से दर्द छूमंतर हो जायेगा।

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद अदरक (Ginger Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

Ginger Home Remedies for tooth decay

दांत या दाढ़ दर्द में अदरक के टुकड़े को हल्का-सा कूटकर दर्द वाले दांत पर लगा दें और मुँह बंद करके धीरे-धीरे अदरक का रस चुसते रहें, दर्द से आपको फौरन राहत मिलने लगेगी।

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद अमरूद के पत्ते  (Guave Leaves Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

अमरूद की ताजा कोमल पत्तियों को दांतों में दर्द वाले  हिस्से पर दबाकर रख लें, इससे दर्द में काफी राहत मिलती है। दिन में चार बार ऐसा करने से बहुत फायदा मिलता है। अमरूद की पत्तियों को या छाल को एक कप पानी में उबालकर उस पानी को माउथवॉश की तरह प्रयोग में लाने से हर तरह के दांत के दर्द में आराम मिलता है।

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद लहसुन  (Garlic Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

लहसुन में जीवाणुनाशक तत्व पाएं जाते हैं। इसमें एंटीबायोटिक और एलीसिन गुण भी होता है, इसलिए यह अनेक प्रकार के संक्रमण से लड़ने की क्षमता रखता है। अगर आपका दांत दर्द किसी संक्रमण के कारण है, तो लहसुन उस संक्रमण को दूर करके दांत दर्द को ठीक कर देता है। इसके फायदे को देखते हुए आप लहसुन की दो तीन कली को प्रतिदिन कच्चा चबा सकते हैं। आप लहसुन को काट या पीसकर उसमें सेंधा नमक मिलाकर अपने दर्द करते हुए दांत पर रख सकते हैं। लहसुन में एलीसिन होने के कारण यह दांत के पास के बैक्टीरिया, जीवाणु, कीटाणु इत्यादि को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता है। लेकिन लहसुन को काटने या पीसने के बाद तुरन्त उपयोग में लें, ज्यादा देर खुले में रखने से एलीसिन उड़ जाता है और आपको ज्यादा फायदा नही मिलता।

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद तिल का तेल  (Sesame Oil Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

बारीक पिसे हुए नमक में तिल का तेल मिलाकर ऊंगली की सहायता से दांतों पर रोजाना मालिश करने से दांतों की पीड़ा कम होती है।

दांतों  का क्षय रोकने में फायदेमंद पुदीना  (Pudina Beneficial for Tooth Decay in Hindi)

पुदीने की सूखी पत्तियों को दर्द वाले दांत के चारों और दस से पंद्रह मिनट की अवधि तक रखें। इस उपाय को दिन में सात से आठ बार करने से लाभ मिलेगा। खासकर उम्र बढ़ने पर होने वाले दांतों का दर्द पुदीना से ठीक हो जाता है। पुदीने के तेल की कुछ बूंदों को दर्द वाले हिस्से पर लगाए और फिर गर्म पानी से गरारा कर लें। आप पुदीने के तेल की कुछ बूंदों को पानी में डालकर माउथवॉश की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।