page-header-img

Diet Plan for Pregnancy: गर्भणी के लिए आहार दिनचर्या

गर्भणी की मासानुमासिक परिचर्या

गर्भावस्था का माहआहार और विहारगर्भावस्था का माहआहार और विहार
पहला महीनाप्रतिदिन नियमित रूप से इच्छानुसार मात्रा में दूध लें |हल्का व आसानी से पचने वाला अनुकूल आहार लें |वमन की अवस्था में भोजन बीच-बीच में लें |चावल की खीर लें9 महीने तक उपयुक्त /संतुलित आहार लें |छठा महीनाप्रतिदिन दूध और घी लें |गाजर, चुकंदर, हरी पत्तेदार सब्जियां और फलों में सेब, अंगूर, आदि को प्रतिदिन भोजन में शामिल करें |मौसमी फल व सब्ज्जियाँ लें |चावल के 1 भाग के साथ 1/4भाग मूंग की दाल, 6 भाग पानी, स्वादानुसार चुटकी नमक, अदरक व हल्दी मिलाकर खिचड़ी बनाकर लें |मेवे में बादाम ले सकते हैं |
दूसरा महीनाहल्का व आसानी से पचने वाला अनुकूल आहार लें |चावल की खीर लें |सातवां महीनाप्रतिदिन दूध और घी लें |गाजर, चुकंदर, हरी पत्तेदार सब्जियां और फलों में सेब, अंगूर, आदि को प्रतिदिन भोजन में शामिल करें |मौसमी फल व सब्ज्जियाँ लें |मेवे में बादाम ले सकते हैं |
तीसरा महीनागाजर, चुकंदर, हरी पत्तेदार सब्जियां और फलों में सेब, अंगूर, आदि को प्रतिदिन भोजन में शामिल करें |प्रतिदिन दूध पिएं |आहार में घी और शहद शामिल करें |दाल & लोबिया से बनी खिचड़ी /दलिया लेंचावल की खीर लें |आठवां महीनाहल्का व आसानी से पचने वाला खाना घी के साथ खाएंगाजर, चुकंदर, हरी पत्तेदार सब्जियां और फलों में सेब, अंगूर, आदि को प्रतिदिन भोजन में शामिल करें |मौसमी फल व सब्ज्जियाँ लें |मेवे में बादाम ले सकते हैं |
चौथा महीनाप्रतिदिन नियमित रूप से इच्छानुसार मात्रा में दूध का सेवन करें |प्रतिदिन प्राकृतिक रूप (दही से निकाला गया) से बनाया गया 5 ग्राम मक्खन लें |नौवां महीनाहल्का व आसानी से पचने वाला भोजन घी मिलाकर खायेंमेवे में बादाम ले सकते हैं |
पांचवां महीनाप्रतिदिन दूध और घी लें |गाजर, चुकंदर, हरी पत्तेदार सब्जियां और फलों में सेब, अंगूर, आदि को प्रतिदिन भोजन में शामिल करें |मौसमी फल व सब्ज्जियाँ लें |

निम्न परिस्थितियोँ में डॉक्टर से सम्पर्क  करें |

  1. गर्भावस्था के दौरान रक्तस्राव होने की अवस्था में |  2. बार बार उल्टी होने पर | 3. पेटदर्द होने पर | 4. बुखार ठण्ड के साथ या बिना ठण्ड की अवस्था में|
  2. सिरदर्द, आलस्य, व धुंधला दिखने पर |   6. पैरों, हाथों व चहरे में सूजन होने की अवस्था में|  7. भ्रूण में किसी प्रकार कि हलचल न होने की अवस्था में |

योग & प्राणायाम

पहले के तीन महीनो में (12 सप्ताह तक )- अनुलोम-विलोम, टहलना (यदि कोई अन्य समस्या ना हो तो )

बाद के तीन महीनो में  (13 -18 सप्ताह तक )- अनुलोम-विलोम, वज्रासन, एक व द्विपादासन, उत्तानासन व शवासन

आखिरी के तीन महीनो में (29 -40  सप्ताह तक) – उपरोक्त

नोट- योग & प्राणायाम डॉक्टर से सलाह लेकर ही करें

आचरण हमेशा अच्छा रखें, सकारात्मक सोचें, मधुर संगीत सुनें व मंत्रों का उच्चारण करें |

सख्त मना- जंक फ़ूड, बासी भोजन, गैस बनाने वाले पेय पदार्थ, तेज आवाज में संगीत, व कठिन व्यायाम आदि |